बागेश्वर के लमतरा बुग्याल में बिजली गिरने से 121 बकरियां मरी

1 Min Read

बागेश्वर। गोगिना गांव के समीप के बुग्यालों में चुगान को गई बकरियां बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।बिचला दानपुर के लीती, गोगिना, कीमू गांव बुग्यालों से सटे हैं। ग्रामीणों के मवेशी चुगान के लिए इन्हीं बुग्यालों में जाते हैं। मंगलवार को गोगिना के लमतरा बुग्याल में बिजली गिरने से 10 पशुपालकों की बकरियां मर गईं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

सूचना मिलने के बाद सीवीओ डॉ. डीके चंद बुधवार सुबह बुग्याल के लिए रवाना हुए। गोगिना गांव से करीब आठ किमी की दूरी पैदल चलकर वह लमतरा बुग्याल पहुंचे और मारी गई बकरियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से बकरियां का मरना दैवी आपदा के तहत आता है। पशुपालकों को प्रति बकरी चार हजार रुपये की दर से मुआवजा देने का प्रावधान है। बिजली गिरने से दुर्गा सिंह की 20, हर सिंह और पान सिंह की 30-30, भूपाल सिंह की आठ, लक्ष्मण सिंह की पांच, केसर सिंह की दो, हरमल सिंह की एक, नरेंद्र सिंह की दो, सुनील की 16 और बीर राम की सात बकरियां मरी हैं।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Share This Article
Leave a comment