नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद की बहस का वीडियो वारयल सभासद ने ओपन टेंडर प्रिकिया पर लगाया आरोप

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

खबर लक्सर से है लक्सर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अमरीश गर्ग व नगर के सभासद रतेन्द्र तिवारी के बीच गरमा गरम बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में सभासद रतेंद्र तिवारी पालिका परिषद में पालिका द्वारा जारी किए गए विकास कार्यों के टेंडर को लेकर कई  आरोप लग रहे हैं दूसरी तरफ से अध्यक्ष भी उन्हें उनकी भाषा का जवाब देते नजर आ रहे हैं वीडियो में अध्यक्ष और सभासद के अलावा कई अन्य सभासद व नगर पालिका के कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं

सभासद कई बार तेश में आते दिख रहे हैं और टेंडर में गड़बड़ी करने सहित कई  आरोप लगाते नजर आ रहे हैं बताया जा रहा है कि पालिका प्रशासन में नगर में 2 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यों करने के लिए टेंडर निकाले थे ठेकेदारों द्वारा टेंडर डाले गए थे इस दौरान जब टेंडर को खोला गया तो उसके बाद सभासद व उसके पक्ष के कुछ लोग जमकर भड़के और आरोप भी लगाये इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया सार्वजनिक रूप से ओपन की गई है और सबके सामने पूरी पारदर्शिता के साथ ईमानदारी से यह पूरी प्रक्रिया निपटाई  गई है

उन्होंने आरोप लगाया की सभासद रतेंद्र तिवारी अपने निजी स्वार्थ की खातिर उल्टे सीधे आरोप लगता रहता है उन्होंने कहा कि टेंडर के दौरान सभासद को बोलने या किसी प्रकार के हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं वहीं दूसरी तरफ सभासद रतेद्र तिवारी का कहना है कि टेंडर में कई नियमों का उल्लंघन किया गया है और टेंडर प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी नहीं की गई है

Share This Article
Leave a comment