ऋषिकेश
गंगा में डूबे दिल्ली के पर्यटक का मिला शव, दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया था घूमने

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के निम बीच के समीप दिल्ली का 24 वर्षीय पर्यटक स्नान के दौरान गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने पर्यटक का शव ढूंढ निकाला।
Advertisement
एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया, सोमवार को पुलिस चौकी तपोवन से सूचना मिली कि निम बीच के पास युवक गंगा नदी में लापता हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15 फीट की गहराई से पर्यटक का शव मिल गया। शव को नदी से बाहर निकाला गया।
मृतक की पहचान शिवम (24) पुत्र मंजय सिंह निवासी उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई। बताया, पर्यटक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था। राफ्टिंग करने के बाद स्नान के दौरान पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर गंगा में बह गया था।
Advertisement
Multiplex Advertisement