टिहरी में बारिश से टूटी दीवार, घर में सो रहे दो बच्चे मलबे में दफन

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे के ढेर में दबने से  दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जोशीमठ के ग्वाड में बादल फटने की सूचना है।

यह भी पड़ें …. महिला उत्पीड़न को लेकर काँग्रेस का मौन उपवास

मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूटी।  बच्चों के दादा प्रेमदास (60) के पैर पर हल्की चोट आई है। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। चंबा थानाध्यक्ष  एल एस बुटोला ने बताया कि बीती रात 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। 

सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा,पुलिस चौकी सत्यो रात को मौके पर पहुंची। बच्चों को मलबे से निकाला गया। दोनों बच्चों को 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृतृ घोषित कर दिया।

मृतकों के नाम 
-स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष 
– रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक

Share This Article
Leave a comment