मासूम बच्ची की हत्या, पुलिस को शक, संपत्ति व रिश्तों में कड़वाहट बनी मासूम

गोरखपुर जिले में चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर गांव में मासूम रोशनी की हत्या के मामले में पुलिस का शक संपत्ति विवाद और दोस्त से संबंधों में खटास पर गहरा गया है। इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा भी कई बिंदु हैं जिस पर पुलिस की पड़ताल आगे बढ़ रही है।
अभी तक जांच में जितने भी तथ्य और सबूत पुलिस के मिले हैं, वे करीबियों के इर्द-गिर्द ही इशारा कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां गर्भवती है। यह बात भी पुलिस को खटकी रही हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि मनीता का पति से तीन साल से संबंध ठीक नहीं है।
जांच में यह भी पता चला है कि मनीता अपने एक पुरुष मित्र के घर पर कुछ महीने रह चुकी है। लेकिन बच्ची की वजह से ही उसे पुरुष मित्र ने हटा दिया और वह बंगलूरू चला गया। जानकारी के मुताबिक, मंगरू का सिक्टौर में मकान था, लेकिन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के पास निर्माण होने पर उसे मुआवजा मिला और उसका घर ध्वस्त करा दिया गया।