अल्मोड़ा में बदलेंगीं 60 साल पुरानी पेयजल लाइन

1 Min Read

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में 108 करोड़ रुपये से दशकों पुरानी पेयजल लाइनों को बदला जाएगा। नालियों से गुजर रहीं लाइन भी व्यवस्थित होंगी। ऐसे में लीकेज लाइनों से हो रही पानी की बर्बादी रुकेगी। नगर में अधिकांश हिस्सों में करीब 60 साल पहले बिछाईं गईं पेयजल लाइन जर्जर हो चुकी हैं। जगह-जगह लाइन लीक होने से हर रोज हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। अब जल निगम नगर की सभी पुरानी पेयजल लाइनों को बदलेगा। निगम 108 करोड़ का वितरण प्लान तैयार शासन को भेजा है, इसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।तीन पेयजल टैंकों का भी होगा निर्माण

- Advertisement -
Ad imageAd image

अल्मोड़ा की पेयजल योजना के तहत पानी स्टोर करने के लिए चर्च के पास 700 किलो लीटर (केएल), हीरा डुंगरी में 350 केएल और पोस्ट ऑफिस काॅलोनी में 400 केएल क्षमता के टैंक का निर्माण होगा। नगर की पुरानी लाइनों को बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है जल्द इसे स्वीकृति मिलेगी। जर्जर और पुरानी लाइन बढ़ी समस्या बन गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की गई है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

संजीव वर्मा, ईई, पेयजल निगम, अल्मोड़ा।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment