Government Job: एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन किया है तो इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक

News Desk
3 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

RSMSSB Agriculture Supervisor Registration Last Date: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ समय पहले एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बाद भी किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज यानी 13 अगस्त 2023 दिन रविवार है. आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा.

जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के कुल 430 पद पर भर्ती होगी.
  • इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.
  • सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन 21 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा.
  • आरएसएमएसएसबी के एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन किया हो.
  • बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होने पर कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
  • आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
  • अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी/बीसी (क्रीमी लेयर), ईबीसी (क्रीमी लेयर) के कैंडिडेट्स को 600 शुल्क देना होगा. वहीं बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
  • लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव संभव है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
  • जो नया पेज खुले उस पर अप्लाई लिंक पर जाएं और फॉर्म भर दें.
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म जमा कर दें.

इस डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं

Share This Article
Leave a comment