बागेश्वर उपचुनाव में बसन्त कुमार बने कांग्रेस के उम्मीदवार

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

बागेश्वर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बसन्त कुमार को बनाया है,  कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा , नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य  और उम्मीदवार  बसन्त कुमार ने सामुहिक प्रेस वार्ता बागेश्वर से कि है, 

बागेश्वर से प्रेस को संबोधित करते हुये, करन महरा का कहना है, कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने तय किया है, कि  बसन्त कुमार को ही बागेश्वर उपचुनाव में उतारा जाय, बसन्त कुमार का संघर्ष लंबा रहा है, और लोगों से उनका जुड़ाव है, कांग्रेस का जो कैडर वोट है  और बसन्त कुमार  जी कि जो अपनी मेहनत है, वो  बागेश्वर में नया इतिहास लिखने का काम करेगी,  

बसन्त कुमार  पिछले चुनाव में 16 हजार से अधिक वोट लाये है, बसन्त कुमार के पास अपना नीजी वोट बैंक भी है, कांग्रेस के पास अपना 19 हजार का वोट बैंक बागेश्वर में है,  अगर चुनाव साफ सुतरा हुआ तो कांग्रेस  10 हजार से अधिक वोटो से जीतेगी, 

बागेश्वर के बागनाथ नगरी से पूरे देश में जीत का संदेश जायेगा   बागेश्वर में परिवर्तन का माहौल बन चुका है, 

ईमानदारी और भष्टाचारीयो के बीच कि लड़ाई है, भाजपा का अत्याचार सबके सामने आ रहा है, स्व0 चन्दन राम दास के काम केवल अपने बच्चों को नौकरी लगवाना है, भाजपा कि खुद छवि खराब है, 

Share This Article
Leave a comment