देहरादून
सीएम का वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर रॉय।

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि एक देश- एक चुनाव से निश्चित तौर पर श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बिषय पर कमेटी बनाने का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि देश के अंदर यह व्यवस्था लागू होनी चाहिए। पीएम मोदी की सोच हमेशा देश को विकास की ओर ले जाने की है।
Advertisement
दुनिया का नेतृत्व भारत करे और अग्रणी बने। इस दिशा में पीएम की एक देश-एक चुनाव की अवधारणा निश्चित रूप से देश को विकास की राह पर अग्रसर व उन्नति करने वाली है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद जैसी शख्सियत का कमेटी का पद स्वीकार करना अपने आप में बड़ी बात है।
Advertisement
Multiplex Advertisement