विक्रम-टेंपो की परमिट शर्तों में सख्ती करते हुए उनकी बॉडी और पट्टी का रंग किया गया तय

2 Min Read

विक्रम-टेंपो की परमिट शर्तों में सख्ती करते हुए उनकी बॉडी और पट्टी का रंग तय कर दिया गया है। अब तय केंद्रों से निर्धारित रंग के विक्रम-टेंपो ही संचालित हो सकेंगे। नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। परमिट शर्तों को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने एक महीने का समय दिया गया है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

बीते 23 दिसंबर को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में तय निर्णयों को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब कोई भी विक्रम-टेंपो संचालक निर्धारित रूट से अलग व अन्य रंग का वाहन संचालित नहीं कर सकेगा। साथ ही विक्रम-टेंपो की बॉडी पर निर्धारित चार इंच चौड़ी पट्टी पर केंद्र, परमिट धारक का नाम, मोबाइल नंबर, वैधता, परमिट संख्या अंकित कराना अनिवार्य कर दिया गया है। एक माह के बाद वाहन स्वामियों को नए नियमों के मुताबिक वाहनों का रंग परिवर्तित कराते हुए परमिट में इसे दर्ज कराना होगा।

- Advertisement -
Ad imageAd image

इन केंद्रों में ऐसा रंग

केंद्र का नाम वाहन का रंग पट्टी का रंग छत का रंग

देहरादून नीला नीला नीला

विकासनगर नीला सफेद काला

धर्मावाला नीला पीला पीला

बड़ोवाला नीला काला नारंगी

डोईवाला नीला सफेद सफेद

डोईवाला ग्रामीण हरा सफेद सफेद

ऋषिकेश नीला नारंगी नारंगी

हरिद्वार नीला नीला नीला

रुड़की नीला सफेद सफेद

लक्सर हरा सफेद पीला

झबरेड़ा हरा पीला नारंगी

पथरी हरा काला काला

Share This Article
Leave a comment