बागेश्वर में किन्नरो का इलाका ढाई करोड़ में बेचे जाने का विडियो वाइरल

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

बागेश्वर के नगरीय क्षेत्र में किन्नरो का ईलाका ढाई करोड़ रूपये में  बेचे जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है,  ढाई करोड़ रुपये कि  धन राशी और चेक सौपने  के विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वाईरल हो रहे है,  यहाँ बता दे, कि  बागेश्वर थाने के समीप गोमती नदी के तट पर किन्नरों का निवास स्थान बताया जाता है, इस बीच चर्चा थी, कि देहरादून  से कुछ किन्नर बागेश्वर आकर इलाके और जमीन का सौदा कर रहे है,

 इस बीच गोमती नदी के किनारे का इलाका ढाई करोड़ में बेचे जाने का विडियो में वाइरल हुआ तो लोगो के पैरो तले जमीन खिसक गयी, वाइरल विडियो में साफ दिख रहा है, कि कुछ धनराशि नकद में और कुछ धन राशी के चेक कविता देवी नामक महिला को दिये जा रहे है,  हालांकि इस सौदे पर किन्नरों ने सवाल उठाते हुये, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को एक शिकायती पत्र भी सौपा है

पुलिस  भी पूरे मामले कि जांच में जुट गयी है, इस कथित सौदे के बाद  विभिन्न संगठनों ने कई सवाल उठाये है, आखिर इतनी बड़ी धनराशि का यह कैसा सौदा है, साथ ही किन्नर इतनी बड़ी धनराशि खर्च कर  इलाका खरीद रहे है, वो जनता से कितनी धनराशि वसूलगे यह बड़ा सवाल है,  इन सभी सवालों का जबाब जनता तलास रही है,

Share This Article
Leave a comment