अल्मोड़ा के लमगड़ा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बीकॉम, बीएससी और पीजी पाठ्यक्रम शुरू होने का इंतजार

1 Min Read

लमगड़ा में महाविद्यालय होने के बावजूद क्षेत्र के युवाओं को विज्ञान और वाणिज्य की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जिस कारण विद्यार्थी बीए की पढ़ाई करने को मजबूर है। एमए की पढ़ाई के लिए भी युवाओं को धक्के खाने पड़ते हैं। क्षेत्र के युवा उच्च शिक्षा के लिए पलायन को मजबूर हो रहे हैं।वर्ष 2014 में लमगड़ा में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हुई थी।

- Advertisement -
Ad imageAd image

महाविद्यालय खुलने के बाद क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलने की उम्मीद थी लेकिन विद्यार्थियों को विज्ञान और वाणिज्य शिक्षा का ज्ञान लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। महाविद्यालय में केवल बीए की कक्षाएं ही संचालित होती हैं। बीकॉम,बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी पाठ्यक्रम को एक दशक गुजरने के बाद भी स्वीकृति नहीं मिली है। इंटर के बाद कई विद्यार्थी विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई करना चाहते हैं ।

- Advertisement -
Ad imageAd image

लेकिन महाविद्यालय में ये पाठ्यक्रम संचालित न होने से उन्हें 35 किमी दूर एसएसजे परिसर के चक्कर काटने पड़ते हैं। कई बार यहां भी सीट भर जाती है जिससे विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो जाते हैं। 

- Advertisement -

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment