अल्मोड़ा के लमगड़ा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बीकॉम, बीएससी और पीजी पाठ्यक्रम शुरू होने का इंतजार

1 Min Read

लमगड़ा में महाविद्यालय होने के बावजूद क्षेत्र के युवाओं को विज्ञान और वाणिज्य की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जिस कारण विद्यार्थी बीए की पढ़ाई करने को मजबूर है। एमए की पढ़ाई के लिए भी युवाओं को धक्के खाने पड़ते हैं। क्षेत्र के युवा उच्च शिक्षा के लिए पलायन को मजबूर हो रहे हैं।वर्ष 2014 में लमगड़ा में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हुई थी।

- Advertisement -

महाविद्यालय खुलने के बाद क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलने की उम्मीद थी लेकिन विद्यार्थियों को विज्ञान और वाणिज्य शिक्षा का ज्ञान लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। महाविद्यालय में केवल बीए की कक्षाएं ही संचालित होती हैं। बीकॉम,बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी पाठ्यक्रम को एक दशक गुजरने के बाद भी स्वीकृति नहीं मिली है। इंटर के बाद कई विद्यार्थी विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई करना चाहते हैं ।

- Advertisement -

लेकिन महाविद्यालय में ये पाठ्यक्रम संचालित न होने से उन्हें 35 किमी दूर एसएसजे परिसर के चक्कर काटने पड़ते हैं। कई बार यहां भी सीट भर जाती है जिससे विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो जाते हैं। 

- Advertisement -

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment