Live Update

Uttarakhand Board Result Live:  10वीं-12वीं के नतीजे जारी, हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% बच्चे हुए पास

News Desk
7 Min Read
16Posts
Auto Updates

- Advertisement -
Ad imageAd image
2 weeks agoApril 30, 2024 11:54 am

इंटर में  पीयूष खोलिया ने किया टॉप

इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।

2 weeks agoApril 30, 2024 11:50 am

UK Board Result: इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

2 weeks agoApril 30, 2024 11:47 am

UK Board Result: इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

- Advertisement -
Ad imageAd image
2 weeks agoApril 30, 2024 11:46 am

Uttarakhand board result: अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने इंटर में किया टॉप

वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

2 weeks agoApril 30, 2024 11:45 am

शिवम मलेथा ने लड़कों में किया टॉप

शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।

- Advertisement -
2 weeks agoApril 30, 2024 11:45 am

UK Board Result 2024: 10वीं में 89.14% बच्चे पास

यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

2 weeks agoApril 30, 2024 11:43 am

हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह पिथौरागढ़ की छात्रा है।

2 weeks agoApril 30, 2024 11:31 am

बस कुछ समय बाद जारी होगी रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के तीन लाख से अधिक छात्रों का आखिरकार आज इंतजार खत्म ही होने वाला है। बस कुछ समय बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

2 weeks agoApril 30, 2024 9:46 am

पिछले साल के नतीजे

पिछली साल के नतीजों की बात करें तो कक्षा दसवीं में 85.17 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की थी। वहीं बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.98 फीसदी था।

2 weeks agoApril 30, 2024 9:24 am

रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा।

- Advertisement -
2 weeks agoApril 30, 2024 9:16 am

इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे नतीजे

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

2 weeks agoApril 30, 2024 9:10 am

11.30 बजे जारी होगा रिजल्ट

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परिषद सभागार में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट परीक्षाफल घोषित करेंगे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 16 मार्च को संपन्न हुईं। 

2 weeks agoApril 30, 2024 9:05 am

UBSE Result Live Updates: साढ़े तीन हजार शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य

प्रदेशभर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए थे। कॉपियों की जांच के लिए हाईस्कूल में 1516 परीक्षक, 159 उप प्रधान परीक्षक, 318 अंकेक्षकों और इंटरमीडिएट में 1203 परीक्षक, 126 उप प्रधान परीक्षक, 252 अंकेक्षकों की नियुक्ति की गई थी। साढ़े तीन हजार शिक्षकों ने 10 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया था। इसके बाद से ही बोर्ड स्तर पर परीक्षाफल तैयार किया जा रहा था।

2 weeks agoApril 30, 2024 8:59 am

2 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार होगा खत्म

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परिषद सभागार में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट परीक्षाफल घोषित करेंगे। परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट uaresults.nic.in में भी रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को संपन्न हो गई थीं। हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी के 1,13,893 और व्यक्तिगत के 2,486 विद्यार्थी जबकि इंटरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 90,344 और व्यक्तिगत श्रेणी के 4,424 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

2 weeks agoApril 30, 2024 8:52 am

आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, सबसे पहले यहां देखें परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा वर्ष 2024 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 का रिजल्ट मंगलवार यानी आज जारी किया जाएगा। बोर्ड के सभापति सुबह 11.30 बजे बोर्ड कार्यालय से रिजल्ट जारी करेंगे।

2 weeks agoApril 29, 2024 5:05 pm

 कल सुबह घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम, जानिए कितने बजे देख सकेंगे

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, रिजल्ट घोषित किए जाने को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के दो लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म होने में बस एक दिन और है। 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। रिजल्ट सुबह 11:30 बजे घोषित होगा।  

यूके बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल यूके बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10 हजार 354 छात्र शामिल हुए थे। यूके बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम (विज्ञान/कला/वाणिज्य) के परिणाम एक ही समय पर घोषित किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment