Weather Updates: दिल्ली-NCR में पारा हाई, बारिश का भी अनुमान, राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

Weather Today: दिल्ली समेत कई हिस्सों में पिछले दो तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि लोगों को शुक्रवार 9 जून को चिलचिलाती धूप से राहत मिलने वाली है. आईएमडी के अनुसार आज 9 जून को हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 9 जून को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में बारिश का अलर्ट है.

मौसम विभाग के अनुसार भिवानी, चरखी दादरी, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, हनुमानगढ़ में तेज बारिश की आशंका है. जिसकी वजह से विभाग ने राज्य के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बीकानेर, कोटा, उदयपुर, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में में भी हल्की बारिश और 50-60 Kmph की रफ्तार से हवा चलने की भविष्यवाणी की गई है.

 

देश में कहां कहां होगी बारिश
केरल, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर तेज  बारिश हो सकती है. कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ हल्की बारिश पड़ने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का अनुमान है.

हीटवेव की रहेगी स्थिति 
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति रहेगी. 

- Advertisement -
Ad imageAd image
Share This Article
Leave a comment