सांसद निशंक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का फूंका पुतला

May 24, 2023 - 16:38
May 24, 2023 - 17:15
 0  30
सांसद निशंक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद  का फूंका पुतला

रुड़की के नगर निगम चौक पर 26 जिला पंचायत मेवड़ खुर्द के ग्रामीणों ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य मेवड़ खुर्द सपना चौधरी वह ग्राम प्रधान बेलडा सचिन चौधरी के द्वारा फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर चुनाव लड़ जीत हासिल की गई है जिसको लेकर अधिकारी के द्वारा जांच समिति की बैठक गई है लेकिन जांच में लगातार विलंब किया जा रहा है और जांच समिति के द्वारा 15 दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए आदेशित किया गया था लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं भाजपा नेताओं के संरक्षण में इन्हें बचाने का काम किया जा रहा है इसको लेकर आज सांसद हरिद्वार व पूर्व कैबिनेट मंत्री का पुतला फूँककर ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताया है और जमकर नारेबाजी की है साथ ही साथ चेतावनी दी है कि अगर अगले 1 सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट नहीं मंगाई जाती है क्षेत्र के समस्त ग्रामीण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow