कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में मिला बाघिन का शव, गश्तीदल को पड़ा मिला बाघिन का शव,महकमे में मचा हड़कंप

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

रामनगर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी क्षेत्र में ग्रस्त कर रही वनकर्मियों की टीम को देर शाम मिला बाघ का शव,जिसकी सूचना तुरंत ही गश्तीदल कर्मियों द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को दी,सूचना पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों व पार्क के डॉक्टरों की टीम ने जांच की शुरू।

आपको-बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गश्ती दल को रहस्यमयी परिस्थितियों में एक बाघिन शव मिलने से महकमे हड़कंप मच गया।जिसकी सूचना गश्ती दल ने आलाधिकारियों को दी।मौके पर पहुंचे कॉर्बेट के अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम द्वारा घटना स्थल का मुआइना किया गया।वहीं नटी०सी०ए० की गाइडलाइन के अनुसार बाघिन के शव का पोस्टमार्टम की कार्यवाही को अमल में लाया गया। आपको बता दें कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अर्न्तगत बिजरानी दक्षिणी बीट मलानी के ब्लॉक क०सं० 18 बिजरानी चीड क्षेत्र में हाथी गश्ती दलों को एक बाघिन का शव पड़ा मिला,

जिसके बाद वनकर्मियों द्वारा घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना पाकर बिजरानी रेंज के वन रेंज अधिकारी मौके पर पहुंचे,और घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया साथ ही डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची।जिसमे पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ दुष्यन्त शर्मा के साथ ही 3 डॉक्टरों द्वारा बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

वही जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि बाघिन की उम्र लगभग 15 वर्ष है।मौके पर बाघ के नाखून, दांत, हडिडयों इत्यादि सभी अंग सुरक्षित पाये गये हैं।

Share This Article
Leave a comment