जंगल के रखवालों को वेतन के पड़ गए लाले

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

जनपद नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं।पिछले नौ महीनों से वेतन का भुगतान नहीं होने से गुस्साए वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है।कालाढूंगी रेंज में भी कार्यरत दर्जनों ऐसे कर्मचारी हैं,

जिन्हे भी नौ महीनों से वेतन नहीं मिल सका है।यह आउटसोर्स कर्मचारी अपने काम को बंद कर कालाढूंगी रेंज कार्यालय के परिसर में बैठ गए हैं। गुस्साए कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिल पाने से वो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

कहना था कि कर्जा लेकर परिवार का खर्चा चलाने को मजबूर हैं। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें बार बार आश्वासन तो दिया जा रहा है, मगर वेतन नहीं दिया जा रहा है। जबतक उनको वेतन नहीं दिया जाता उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं कालाढूंगी नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने श्रमिकों का दर्द सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते हुए जल्द ही वेतन देने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment