प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा – UK 360 News

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

हल्द्वानी में आकृति सोसाइटी द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने वाली समिति पत्रकारों के सवालों के जवाब ही नहीं दे पाई और उनको इस बारे में भी जानकारी नहीं थी कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाए जाने के पीछे उद्देश्य क्या है, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे की नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से दावेदारी प्रस्तुत की गई, जिसके बाद पदाधिकारी आपस में ही उलझ गए,

 ऐसे में पदाधिकारी भी तीतर बितर नजर आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने लगे, मीडिया के सवाल पूछने के बाद कई पदाधिकारी मौके से गायब हो गए, जब अलग-अलग पदाधिकारियों से पूछा गया तो पता चला की आकृति सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि उनको गुमराह करके यह प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकृति सोसाइटी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा विधायक अरविंद पांडे की लोकसभा दावेदारी को लेकर रणनीति बनाई गई थी

 जबकि समिति की उपाध्यक्ष ममता बिष्ट का कहना है कि वह कट्टर कांग्रेसी है वह बीजेपी को किसी भी कीमत पर सपोर्ट नहीं कर सकती ऐसे में समिति के ही कुछ लोगों ने यह बखेड़ा खड़ा किया है फिलहाल सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाली आकृति सोसाइटी द्वारा बुलाई गई इस अजीबोगरीब प्रेस कॉन्फ्रेंस से शहर में चर्चा में शुरू हो गई है इस समिति के प्रचार मंत्री हर्षवर्धन पांडे ने बताया की आकृति सोसाइटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अरविंद पांडे द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए

उन्हें पुनः मंत्री पद पर दायित्व दिए जाने की चर्चा की जानी थी लेकिन इस बीच किसी ने उनकी नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा से दावेदारी शुरू कर दी और यहीं से मामला बिगड़ गया और बखेड़ा खड़ा हो गया इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पदाधिकारी पत्रकारों के सवालों के जवाब भी नहीं दे पाए और अपनी-अपनी बात कहने लगे इस हंगामा के बाद सोसाइटी काफी चर्चाओं में आ गई है।

Share This Article
Leave a comment