अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान ने पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को मेहंदीपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को किया बरामद

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

दिनांक 24.05.2023 को एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग पोती के स्कूल से घर वापस नही आने के सम्बन्ध में थाना भतरौजखान में तहरीर दी गयी। जिस पर थाना भतरौजखान में तत्काल एफआईआर दर्ज की गयी। श्री रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नाबालिग बालिका की गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना भतरौजखान को बालिका की तलाश कर शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए गये। सीओ रानीखेत टी0आर0वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण/निर्देशन में नाबालिग बालिका की तलाश/बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना भतरौजखान हेमचन्द्र पंत द्वारा पुलिस टीम का गठन कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बालिका की तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु ठोस सुरागरसी-पतारसी कर साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक- 29.05.2023 को गुमशदा नाबालिग बालिका को जितेन्द्र लाम्बा नामक युवक के कब्जे से मेहन्दीपुर, राजस्थान से बरामद किया गया। नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने पर अभियुक्त जितेन्द्र लाम्बा को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में भादवि व पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र लाम्बा, उम्र- 25 वर्ष पुत्र राजकुमार, निवासी चम्पापुरी, गली न0- 08 चरखी दादरी, भिवानी, हरियाणा पुलिस टीम 1- अपर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना भतरौजखान 2- कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान 3- म0कानि0 मीनू, थाना भतरौजखान 4-कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल,अल्मोड़ा 5-कानि0 इन्द्र कुमार, साईबर सेल, अल्मोड़ा 6-म0कानि0 चम्पा दानू, साईबर सेल, अल्मोड़ा

Share This Article
Leave a comment