रामनगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद बना तनाव का माहौल पुलिस के आला अधिकारियों ने डाला डेरा

2 Min Read

रामनगर,रविवार की देर रात ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र के समीप हिम्मतपुर ब्लॉक क्षेत्र में दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर अफरा तफरी का माहौल बनने के साथ ही कुछ वाहनों पर पथराव के बाद यह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा मौके पर रखे एक पुराल के ढेर में भी आग लगा दी गई जिससे एक ट्रैक्टर ट्राली इसकी चपेट में आ गई

- Advertisement -
Ad imageAd image

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को काफी नियंत्रण करने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्षों की ओर से बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला ली गई तथा इस गांव को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा इस मामले को सांप्रदायिक बनाने का भी प्रयास किया गया घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए

- Advertisement -
Ad imageAd image

सोमवार को इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि इस गांव में कल रात दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई थी उन्होंने बताया कि इस मामले में एक पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की अशांति ना हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं उन्होंने मामले को सांप्रदायिक बताने से इंकार किया है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment