आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड के दिनांक 25/02/24 से 27/02/24 तक तीन दिवसीय आयुष्कमीय शिविर का आयोजन

2 Min Read

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 निवेदिता जोशी ने बताया कि निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें उत्तराखण्ड के अनुपालन में आयुर्वेद विधा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में दिनॉंक 25 फरवरी से 27 फरवरी, 2024 तक प्रातः 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक निःशुल्क आयुष्कामीय शिविर का आयोजन पुरानी कलैक्ट्रेट स्थल मल्ला महल अल्मोड़ा में किया जा रहा है। जिसके द्वितीय दिवस में  धन्वंतरी पूजन एवं दीप प्रज्वलन से आरंभ किया गया एवं आर्युवेद की विभिन्न विधाओं के द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरण किया गया। शिविर मे जिला आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निवेदिता जोशी के निर्देशन में निम्नलिखित विधा विशेषज्ञ द्वारा रोगियों की चिकित्सा की जा रही है

- Advertisement -
Ad imageAd image

डॉ० हृषिकेश तिवारी_  नोडल अधिकारी  द्वारा चिकित्सा परामर्श

- Advertisement -
Ad imageAd image

डॉ० रजनी बाला _सह नोडल अधिकारी द्वारा जलौका चिकित्सा

- Advertisement -

डा० मीरा जोशी द्वारा मर्म चिकित्सा

- Advertisement -

डा० पंकज वर्मा द्वारा न्यूरोचिकित्सा

डॉ० दीपिका धर्म्शाक्तु

डा० अनुपमा त्यागी एवं डा० नमृता भट्ट द्वारा पंचकर्म चिकित्सा

डा० श्रुति अग्रवाल द्वारा नाड़ी परीक्षण

डा० सन्दीप पोरवाल द्वारा क्षारसूत्र चिकित्सा

डा० ललिता जोशी, डा० कुबेर सिंह अधिकारी एवं डा० ज्योति सागर द्वारा आयुष चिकित्सा परामर्श

डा०  लेनुका evam डा० रंजीत सिंह द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा एवं alvl फाउंडेशन द्वारा रोगियों की पैथोलॉजी जांच की जा रही है । ज्योति रेखवाल एवं गरिमा के द्वारा विशिष्ट योग प्रदर्शन किया गया । दिनेश थपलियाल,अंशुल रावत, मंजू कुरियाल रिचा रावत एवं दुर्गेश तिवारी (न्यूरो पैथ) द्वारा औषधि वितरण एवं महेश आर्या, रमेश आदि के द्वारा विभिन्न स्तर पर सहयोग किया गया। शिविर में 1:30 बजे तक कुल 545 रोगियों का पंजीकरण किया जा चुका है

Share This Article
Leave a comment