भाजपा—जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया।

1 Min Read

हरियाणा की सियासत में उस वक्त जबरदस्त सियासी भूचाल आ गया, जब अचानक भाजपा—जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया। आज ही बीजेपी यहां नए चेहरे की घोषणा कर सकती है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

हरियाणा (Haryana) में BJP-JJP का गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। आज ही नव सीएम की घोषणा होनी है। सूत्रों की मानें तो नई सरकार में संजय भाटिया को सीएम और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।गठबंधन टूटने के बाद भी भाजपा का ही बनेगा सीएम

- Advertisement -
Ad imageAd image

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई। जिस कारण गठबंधन तोड़ दिया गया, लेकिन जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद भी बीजेपी आसानी से सरकार में रह सकती है। वजह यह है कि बीजेपी के पास 41 विधायक हैं और 7 निर्दलीय भी उनके समर्थन में हैं. वहीं हलोपा विधायक गोपाल कांडा भी बीजेपी के समर्थन में हैं। इससे बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े से भी सीटें ज्यादा बन रही हैं।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment