थानाे वन रेंज में मनाया गया अग्नि सुरक्षा सप्ताह

1 Min Read

थानो वन रेंज के अंतर्गत एक से सात फरवरी तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए स्कूलों, वन पंचायतों आदि में छात्र-छात्राओं और लोगों को जागरूक किया गया।

- Advertisement -
Ad imageAd image

थानो वन रेंज की ओर से अब तक प्राथमिक विद्यालय भोगपुर, कालूवाला, सैन चौकी, कौडसी आदि में सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया गया। रेंजर एनएल डोभाल ने कहा कि आग लगाने से पक्षियों के अंडे नष्ट हो जाते हैं। इसलिए वनों को आग से बचाया जाना चाहिए। जंगलों में आग लगाने पर वन अधिनियम के तहत सजा का प्रावधान भी है। जंगलों में आग लगने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देनी चाहिए। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में वन दरोगा शिवप्रसाद भट्ट, वन रक्षक नीरज कुमार, विकास घिल्डियाल, निशु कुमार, एहसान अली, सुधा उनियाल, चंपा आदि वनकर्मी शामिल हुए।

- Advertisement -
Ad imageAd image
Share This Article
Leave a comment