समान नागरिकता संहिता विधेयक पारित होने का जश्न मनाया

3 Min Read

विधानसभा में समान नागरिकता संहिता विधेयक पारित होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने सिल्थाम तिराहे पर आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया।

- Advertisement -
बृहस्पतिवार को कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व में सिल्थाम तिराहे पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा में पूर्ण बहुमत से समान नागरिक संहिता विधेयक पारित हो गया है। सरकार ने चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता के संकल्प को प्रदेश की जनता के समक्ष रखा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूसीसी को लेकर करीब दो वर्षों तक समाज के विभिन्न धर्म, संप्रदाय के प्रतिनिधियों से रायशुमारी कर 43 जनसंवाद और 72 बैठकों के बाद दो लाख 32 हजार से अधिक सुझाव लेकर समिति ने ड्राफ्ट तैयार किया था। वहां निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, मनोज सामंत, इंद्र लुंठी, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा समीर आर्या, कोमल मेहता, महामंत्री राकेश देवलाल, विरेंद्र शाह, रघुवीर सिंह बिष्ट, कविंद्र शाह, रोहन बिष्ट, दीपक लोहिया, हरीश रावत आदि थे।
इधर बनबसा में यूसीसी बिल पास होने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। वहां भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, संजय जोशी, जतिन चंद, एमआर चंद, दीपक सक्सेना, संजय अग्रवाल, जसवंत बसेड़ा, शंकर लाल वर्मा, राकेश चंद आदि थे।

उधर टनकपुर में भाजपा कार्यालय के पास कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर खुशी जताई। वहां पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहिताश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, महामंत्री शशांक गोयल, हरीश भटट, विद्या जुकरिया, अमजद हुसैन, हंसा जोशी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, हयात सिंह बिष्ट आदि थे। संवाद

बनबसा महाविद्यालय में यूसीसी पर हुई चर्चा

बनबसा (चंपावत)। यूसीसी के विद्यानसभा में पास होने पर बनबसा स्थित राजकीय महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को इसके कानूनी पहलुओं पर छात्र-छात्राओं के मध्य चर्चा की गई। इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा ने किया।
महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुधीर मलिक ने यूसीसी के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। वहां प्राध्यापक डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. भूप नारायण दीक्षित, डॉ. शशि प्रकाश सिंह व डाॅ. हेम कुमार गहतोड़ी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में अनिल सिंह राणा, त्रिलोक चंद्र कांडपाल, अमर सिंह, नरसोनू, विनोद कुमार चंद ने सहयोग किया।

Share This Article
Leave a comment