अल्मोड़ा जिले में एक साल में 1407 विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल से मुंह मोड़ा

2 Min Read

अल्मोड़ा जिले में सरकारी विद्यालयों में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए चल रहे अभियान और प्रयास के बावजूद स्कूलों में लगातार छात्रसंख्या घट रही है। बीते एक साल के भीतर जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों से 1407 विद्यार्थियों ने मुंह मोड़ा है। शिक्षा सत्र 2022-23 में जिले के 1247 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 21,239 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। 2023-24 में इन विद्यालयों में छात्रसंख्या 1407 घटकर 19,832 रह गई है। मानकों के अनुरूप 10 से कम छात्रसंख्या होने पर 106 प्राथमिक विद्यालयों में कभी भी ताले लटक सकते हैं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

शिक्षकों की कमी छात्रसंख्या घटने की बड़ी वजह
अल्मोड़ा। जिले के सरकारी स्कूलों में छात्रसंख्या घटने की बड़ी वजह शिक्षकों की कमी है। जिले में संचालित 1247 प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 2592 पद स्वीकृत हैं। 412 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। प्रधानाध्यापक के सृजित 983 पद के सापेक्ष 167 पद रिक्त हैं। विभाग के अधिकारी भी शिक्षकों की कमी को घट रही छात्र संख्या की एक वजह मान रहे हैं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने की एक वजह गांवों से लगातार हो रहा पलायन भी है। विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाकर छात्र संख्या बढ़ाने के प्रयास होंगे। शिक्षकों की तैनाती शासन स्तर पर संभव है।
अत्रेश सयाना, जिला शिक्षाधिकारी, प्रारंभिक, अल्मोड़ा ।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment