अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने मोटर साईकिल सवार 02 युवकों को 15.40 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

2 Min Read

अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने मोटर साईकिल सवार 02 युवकों को 15.40 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार बरामद स्मैक की कीमत साढ़े चार लाख से अधिक देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों,अवैध नगदी,संदिग्ध वस्तु की बरामदगी हेतु सघन चेंकिग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

- Advertisement -
Ad imageAd image


अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही हैं।दिनांक- 19.03.2024 की रात्रि को सीओ अल्मोड़ा  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान

- Advertisement -
Ad imageAd image

जूलोजी विभाग के पास एसएसजे कैम्पस रोड अल्मोड़ा के पास मोटर साईकिल सं0- DL06-SBC-3251 में सवार दो युवक संजय सिंह रावत के कब्जे से 8.90 ग्राम व अरविन्द कुमार आर्या के कब्जे से 6.50 ग्राम (कुल- 15.40 ग्राम स्मैक) स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए मोटर साईकिल को सीज किया गया तथा कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

- Advertisement -


गिरफ्तार अभियुक्तगणों संजय सिंह रावत उम्र-25 वर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी पुनौली लमगड़ा थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा,अरविन्द कुमार आर्या उम्र- 28 वर्ष पुत्र मोहन राम आर्या निवासी भ्यारखोला थाना व जिला अल्मोड़ा बरामद 15.40 ग्राम स्मैक व मोटर साईकिल सं0- DL06-SBC-3251जिसकी कीमत- 4,62,000/- रुपये है पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण कुमार  चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा,कानि0 सुन्दर लाल- चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा,कानि0  विरेन्द्र सिंह -एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा,कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment