BiG BreakinG: लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान! 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा मतदान, उत्तराखण्ड में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर होगी वोटिंग

2 Min Read

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आज शनिवार को दोपहर 3 बजे बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस की। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात फेज में होंगे। मतगणना 4 जून को होगी। इस दौरान 19 अप्रैल को पहला, 26 अप्रैल को दूसरा, 7 मई को तीसरा, 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवा, 25 मई को छठा और 1 जून को सातवां चरण होगा।

- Advertisement -
Ad imageAd image

उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां पहले चरण यानी 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बताया कि हमने पिछले एक साल में नए वोटरों को जोड़ने पर बहुत मेहनत की है। इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता होंगे। 20 से 29 साल उम्र के 19.74 करोड़ मतदाता होंगे। 82 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है। इस चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

- Advertisement -
Ad imageAd image

देशभर में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे। जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था। जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment