देहरादून
दिवाली में अस्पताल पहुंचे कई मरीज
दीपावली के दिन आतिशबाजी और दिए जलाने के दौरान लापरवाही कई लोगों की सेहत पर भारी पड़ी। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में आतिशबाजी से झुलसे हुए मरीज पहुंचे। अस्पताल की इमरजेंसी में करीब 46 बर्न केस आये,
जबकि मार पिटाई के 49 केस अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। इमरजेंसी के नोडल अधिकारी डॉ मुकेश के मुताबिक दिवाली की रात एक्सीडेंट और पॉइजनिंग के मामले भी आए। उन्होंने बताया कि अन्य दिनों की तुलना में दिवाली की रात कुल 244 मामले अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे।
Advertisement
Multiplex Advertisement