नैनीताल
खस्ता हाल कमल तालाब – UK 360 News

भीमताल के नौकुचियाताल में स्थित इकलौता कमल तालाब इन दिनो बदहाली का शिकार है । कभी पर्यटको की पहली पसंद रहा कमल तालाब लापरवाही के चलते अपना वजूद खोता जा रहा है । कभी जहां भारी संख्या में कमल के फूल खिला करते थे वहां आज जलीय घास से तालाब भरी हुई है
Advertisement
जिससे कमल के फूलों को भी नुकसान हो रहा है और फूल सूखने लगे है । क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि प्रशासन के प्रयासों से कमल के फूल तो फिर से खिलने लगे है लेकिन तालाब में जलीय घास जमने से कमल की जड़ो तक धूप नही पहुच पा रही है जिस कारण कलम के फूल सूखने लगे है ।
Advertisement
Multiplex Advertisement