रामनगर में रोडवेज की बस पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री हुए घायल

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -

रामनगर,शुक्रवार की देर रात रामनगर से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस नेशनल हाईवे 309 ग्राम टांडा के समीप एक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को जीवन दायिनी 108 एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा घायलों को उपचार करने के बाद हरी चंद्रा निवासी नया गांव की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया बाकी अन्य घायलों को उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई मामले में पुलिस एवं परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है वही बस में सवार घायल एक यात्री ने बताया कि एक बाइक सवार द्वारा ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a comment