Advertisement
अल्मोड़ा

राजकीय इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा में विज्ञान महोत्सव शुरु विभिन्न विकासखण्ड़ों के 300 से अधिक बाल वैज्ञानिक कर रहे है अपने माडलों का प्रदर्शन

अल्मोड़ा । रा0इ0का0 अल्मोड़ा में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन शुरु हो गया है।

Advertisement

इस विज्ञान प्रदर्शनी एवं रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा में विज्ञान ड्रामा में विभिन्न विकासखण्ड़ों से विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा के अन्तर्गत लगभग 300 बाल वैज्ञानिक अपने प्रदर्शो का प्रदर्शन कर रहे है।

Advertisement

इस वर्ष एन0एस0ई0आर0टी0 द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मुख्य विषय ’’समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’’ रखा गया है जिसके अन्तर्गत 05 उप विषय स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए जीवनशैली, कृषि, संचार एवं परिवहन, संगणात्मक चिंतन के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर जूनियर तथा सिनियर वर्ग प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग किया जा रहा है। विज्ञान ड्रामा के अन्तर्गत मुख्य विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी रखा गया जिसमें विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव जी0एस0 बोरा, उत्तराखण्ड शासन थे। उन्होने समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त छात्र/छात्रायें अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनायें। उन्होने कहॉ की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभायें छूपी हुई है उन प्रतिभाओं को निखारने का काम शिक्षकों का है। उन्होने कहॉ कि छात्र/छात्राओं को गायड एवं काउन्सिसिंलग की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमेशा अपने और अपने अधिकारियों के साथ छात्र/छात्राओं को गायडेन्स एवं काउनसिंलिग करने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये मॉडलों की प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि ए0डी0 बलोदी मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें तथा शिक्षण के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने से आत्म विश्वास में वृद्धि होती है एवं व्यक्तिव का विकास होता है।

Advertisement

उन्होने समस्त बाल वैज्ञानिकों से आवाहन किया कि अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। संयोजक प्रधानाचार्य नन्दन सिंह विष्ट तथा प्रधानाचार्य रा0इ0का0 स्यालीधार यू0सी0 पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा सुधा उप्रेती द्वारा भी बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित किया गया तथा उनके बनाये गये माडलों की सराहना की गयी। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन 18-20 नवम्बर, 2023 तक रा0इ0का0 रुड़की हरिद्वार में किया जा रहा है जिसमें जनपद स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी एवं विज्ञान ड्रामा मे ंप्रथम स्थान प्राप्त टीम द्वारा अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।

इस विज्ञान महोत्सव में मनमोहन चौधरी, जयश्री पोखरिया, नवीन सौराड़ी, सावन टम्टा, डॉ0 दीप जोशी, अनुज उपाध्याय, नीतू सूद, डॉ0 प्रभाकर जोशी, मनीश जोशी, डॉ0 कपिल नयाल, श्री नारायण सिंह रावत, पंकज जोशी, अशोक रावत, तरुण जैड़ा, नरेन्द्रपाल सिंह, कमल जोशी, चारु चन्द्र पाण्डेय, एम0 तबस्सुम निर्णायक की भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम में मनिसिट्रीयल कर्मचारी संगठन के मण्डल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसौड़ा, प्रदीप बिष्ट, तनुजा गड़िया, डॉ0 हेम तिवारी, अभय शाह, जितेन्द्र पुनेठा, धीरज कुमार के साथ-साथ विभिन्न विकासखण्ड़ों के ब्लॉक समन्वयक तथा मार्गदर्शक शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है।

Multiplex Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button
Unlocking the Secrets: How Long Should Kids Use Mobiles? केले खाने के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित फायदे भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस ने उड़ाए होश 10 Worst-Rated Films of Kangana Ranaut करवा चौथ: व्रत, प्यार और परम्परा

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker