अल्मोड़ा में आज आधे अल्मोड़ा नगर में ठप रहेगी जलापूर्ति

1 Min Read

आज रविवार को आधे नगर की जलापूर्ति ठप रहेगी। मटेला पंप हाउस से आधे नगर को जलापूर्ति करने वाले एडम्स जलाशय को जोड़ने वाली पाइप लाइन की मरम्मत होनी है। ऐसे में लोगों को पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी होगी।नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए बनी कोसी मटेला पंपिंग योजना की लाइन पुरानी हो चुकी है।

- Advertisement -

जगह-जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी लीक हो रहा है। जल संस्थान ने गर्मी में लोगों को जल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए कोसी मटेला पंप हाउस से एडम्स जलाशय को जलापूर्ति करने वाली लाइन की मरम्मत का निर्णय लिया है। रविवार को इस पर काम शुरू होगा। ऐसे में धारानौला, खोल्टा, नियाजगंज, लाला बाजार, जाखनदेवी सहित नगर के अन्य हिस्सों में जलापूर्ति ठप रहेगी। लाइन मरम्मत के चलते नलों में पानी नहीं आएगा और लोगों को जल स्रोतों पर निर्भर रहना होगा।

- Advertisement -

मटेला पंप हाउस से एडम्स जलाशय को जलापूर्ति करने वाली लाइन की मरम्मत होनी है। ऐसे में नगर के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। सोमवार से व्यवस्था पटरी पर आएगी।

- Advertisement -

अरुण कुमार सोनी, ईई, जल संस्थान, अल्मोड़ा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment