हंस फाउंडेशन ने बेहतर स्वास्थ व्यवस्थों के लिए दी आठ मोबाइल एंबुलेंस।

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

हंस फाउंडेशन के माध्यम से जनपद अल्मोड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए 8 मोबाइल एंबुलेंस दी गई हैं । कलेक्ट्रेट परिसर से इन सभी एंबुलेंस को आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन एंबुलेंस के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी एंबुलेंस के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं तथा अस्पताल आने में कठिनाइयों का सामना करते हैं उनको इन सभी एंबुलेंस के माध्यम से लाभान्वित किया जा सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इन एंबुलेंस में डॉक्टर की टीम उपलब्ध रहेगी तथा सामान्य जांचों की भी पूरी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत समेत अन्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment