Advertisement
अल्मोड़ा

अल्मोड़ा पुलिस ने हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अल्मोड़ा श्री अजय टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी  कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष बीजेपी  रमेश बहुगुणा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा  विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा  रामचन्द्र राजगुरु, सीडीओ अल्मोड़ा अकांक्षा कोण्डे व डीएफओ अल्मोड़ा  दीपक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Advertisement

दीप प्रज्वलन के उपरांत रंगारंग कार्यक्रमों का दौर शुरु हुआ।

 पुलिस अधि0/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कुमाऊनी, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का शानदार प्रस्तुतिकरण कर उपस्थित सभी दर्शकों का मनमोह लिया।  

Advertisement

  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीकृष्ण संग राधा का मोर नृत्य व श्री कृष्ण राधा संग गोपियो की फूलों की होली मुख्य आर्कषण का केन्द्र रही।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने आये दर्शकों से पुलिस लाईन मैदान भरा रहा। सभी दर्शको द्वारा तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। 

       

 सीओ अल्मोड़ा ने भी गाना गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

मुख्य अतिथि सांसद अल्मोड़ा श्री अजय टम्टा,  प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी  कैलाश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा  प्रकाश चन्द्र जोशी एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आयोजित श्री जन्माष्टमी कार्यक्रम की सराहना की गयी साथ ही  रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। 

    

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पर ऐसा माहौल बना कि एसएसपी अल्मोड़ा भी खुद को थिरकने से नही रोक पाये, उपस्थित पुलिस कार्मिकों व दर्शकों के साथ कुमाऊंनी गानों पर उनके द्वारा भी ठुमके लगाये गये। कप्तान की जिन्दादिली के कायल होकर पुलिसकर्मियों व दर्शकों ने जोश व उत्साह के साथ सबने ठुमके लगाये। 

 कार्यक्रम में  विभु कृष्णा ने मंच संचालन का शानदार प्रदर्शन कर अपनी शेरो/शायरी से शॅमा बाधते हुए सभी से प्रशंसा पाई। 

 एसएसपी अल्मोड़ा सहित पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाईन परिसर में स्थित मंदिर में बनी सुंदर झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

 कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक  जितेन्द्र पाठक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, उ0नि0  मोहित कुमार, लाइन सूबेदार व अपर उ0नि0  दामोदर कापड़ी की देख-रेख में हुई।  

    

 कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा श्री दया राम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी  जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल  सुशील साह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा अल्मोड़ा श्री विपुल कार्की,  सभाषद नन्दादेवी वार्ड  राजेन्द्र तिवारी, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी  बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार  राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर,  प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक श्री अजय लाल साह,  निरीक्षक एलआईयू   कमल कुमार पाठक,  निरीक्षक  अशोक धनकड़, वाचक एसएसपी अल्मोड़ा, निरीक्षक नासिर हुसैन, प्रभारी डीसीआरबी, एफएसओ अल्मोड़ा महेश चन्द्र व एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चन्द्र कापड़ी सहित पुलिस के अधि0/कर्म0 गण/ पुलिस परिवार व अल्मोड़ा की जनता मौजूद रही।

Multiplex Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button
Unlocking the Secrets: How Long Should Kids Use Mobiles? केले खाने के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित फायदे भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस ने उड़ाए होश 10 Worst-Rated Films of Kangana Ranaut करवा चौथ: व्रत, प्यार और परम्परा

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker