उत्तरप्रदेश
बरेली में दुकानदार की हत्या: घर के बाहर चारपाई पर मिली लहूलुहान लाश

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में धर्मपुर गांव निवासी बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह उनका लहूलुहान शव घर के बाहर चारपाई पर मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दुकानदार की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक धर्मपुर गांव निवासी 60 वर्षीय जहूर अहमद परचून की दुकान चलाते थे। बुधवार रात वह दुकान के बाहर चबूतरे पर चारपाई डालकर सो रहे थे। परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। रात में किसी समय सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई। सुबह उनका बेटा अमजद नमाज के लिए उन्हें जगाने आया।
Advertisement
Multiplex Advertisement