कुआंखेड़ा गांव के पास टूटा बंधा, लक्सर क्षेत्र में मंडराया बाढ़ का खतरा

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

लक्सर के कुआं खेड़ा गांव के पास सोनाली नदी का बंधा टूटने के कारण लक्सर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को अलर्ट किया। 

गौरतलब है कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लक्सर के दर्जनों गांव से होकर बहने वाली सोनाली नदी भी उफनाई हुई है। अभी कुछ देर पहले कुआं खेड़ा गांव के पास सोनाली नदी का बंधा टूट गया। बंधा टूटने ही नदी का पानी दूसरी तरफ बहने लगा। सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बंधे के पास खड़े लोगों को अलर्ट किया।

 बताया जा रहा है कि प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है और बंधे की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। यदि वक्त रहते बंधे की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया तो लक्सर क्षेत्र में और भी ज्यादा पानी आने का खतरा बढ़ सकता है।

Share This Article
Leave a comment