पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते रूड़की में सोलानी नदी में आया भारी पानी,मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं राज्य के कई जनपदों में रेड अलर्ट व जिला हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है 13 अगस्त से 17 अगस्त तक भारी बरसात की आशंका जताई जा रही है जिसके चलते जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्रियाल ने आज सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की हुई है।
वहीं पहाड़ों पर हो भारी बारिश के चलते रुड़की से गुजरने वाली सोलानी नदी में भारी पानी आने से नदी उफान पर चलने से किसानों की फसलें भी तबाह हो गई है और आसपास के लोगों को भी खतरा सता रहा है।
वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि सोनाली नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आसपास रहने वाले क्षेत्रवासियों व नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि अगर पानी ज्यादा बढ़ता है तो वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी भी तरह की परेशानी है तो हमे सूचित करे प्रशासन उनकी हर सम्भव मदद करेगा।
बाईट- अभिनव शाह (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की)