नामांकन के अन्तिम दिन कांग्रेस, सपा और यूकेडी ने उतारा प्रत्याशी,

बागेश्वर उपचुनाव के नामांकन के आखरी दिन राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने बसन्त कुमार, और समाजवादी पार्टी ने भगवती प्रसाद तिकोटी, यूकेडी ने अर्जुन देव को चुनावी मैदान में उतारा है, बागेश्वर उपचुनाव में विपक्ष अलग अलग चुनाव लड़ रहा है, इंडिया गठबंधन के तहत बागेश्वर का उप चुनाव नही लड़ा जा रहा है,
नामांकन करने तहसील बागेश्वर पहुंचे विपक्ष के प्रत्याशियों ने मीडिया से बात करते समय अपनी अपनी जीत के दावे किये हैं,
कांग्रेस के प्रत्याशी बसन्त कुमार का कहना है, कि भाजपा एक तरफ परिवार वाद कि बात करती है, दूसरी तरफ परिवार के सदस्य को टिकट दे कर घड़ीयाली आंसू बहा रही है,
यूकेडी के प्रत्याशी अर्जुन देव ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी को उतराखंड का लूटेरा बताया,
सपा का प्रत्याशी भगवती प्रसाद ने बागेश्वर के जनमुद्दो को विधान सभा में उठाने की बात कहि