बागेश्वर
भाउक हुयी बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 चन्दन राम दास कि पत्नी पार्वती दास नामंकन करने तहसील बागेश्वर पहुंची तो पार्वती दास भाउक हो पड़ी रोने लगी, मीडिया के सवालों पर भी रोने लगी, नुमाइश खेत में आयोजित नामांकन जन सभा में जनता को संबोधित करते हुये, पार्वती दास भाउक हो पड़ी ,
Advertisement
सूबे के सीएम पुष्कर सिह धामी पार्वती दास के पास आकर ढाढस बधाया, जनता को संबोधित करते समय और मीडिया से वार्ता करते समय पार्वती दास सिर्फ यह बोल पायी कि मै अपने पति स्व0 चन्दन राम दास के कार्यो को आगे बढाउगी,
Advertisement
Multiplex Advertisement