नेपाल सीमा के प्रवेश द्वार पर बसे बनबसा में नही है रोडवेज का बस अड्डा

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

चंपावत जिले के अलावा नेपाल सीमा के प्रवेश द्वार पर बसे बनबसा में रोडवेज का बस अड्डा नही है। रोडवेज बस सड़क किनारे आड़ी तिरछी खड़ी रहती हैं। इससे आवागमन करने वालों को कई तरह की परेशानियां होती हैं। होटलों के आगे खड़ी रोडवेज बस से कई बार जाम तक लग जाता है।

नेपाली यात्रियों के कारण रोडवेज के टनकपुर क्षेत्र की अच्छी आय देने वाले बनबसा में रोडवेज का बस अड्डा बनाने की पहल नहीं की गई है। रोडवेज प्रशासन ने अब तक यात्रियों की सुविधा का ध्यान नही रखा। राज्य बनने के बाद भी यहां रोडवेज बस अड्डा नही बन सका। सुविधा के नाम पर यहां एक टिनशेड है जिसे तत्कालीन डीएम अमित नेगी ने बीएडीपी मद से बनवाया था।

आरएम पवन मेहरा ने बताया कि बनबसा में बस अड्डे के लिए पूर्व में भेजा गया प्रस्ताव कुछ तकनीकी खामियों के चलते निरस्त हो गया था। नया प्रस्ताव कमेटी के अधिकारियों के हस्ताक्षर बाद शासन को भेजा जा रहा है। बनबसा प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इन दिनों बरसात के चलते प्रतिदिन 18 से 23 हजार रुपये के टिकटों की बिक्री हो रही है जबकि अन्य समय प्रतिदिन ढाई लाख रुपये तक टिकट बिकते हैं।

Share This Article
Leave a comment