बिग ब्रेकिंग – गंगोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत , 28 घायल

गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को ले के जा रही बस गहरी खायी में जा गिरी इस दर्दनाक हादसे में ७ लोगो की मौत हो गयी जबकि 28 यात्री घायल हो गये बस में कुल 35 यात्री सवार थे , मिली जानकारी के मुताबिक गंगोत्री धाम से 35 यात्रियों को लेकर आ रही बस संख्या UK07PA8585 रविवार शाम 4:15 बजे करीब गंगोत्री हाईवे के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खायी में जा गिरी
हादसे की सूचना पर पुलिस SDRF व NDRF और फायर सर्विस की टीमें 108 अम्बुलेंस मौके पर पहुची और रेस्क्यू अभियान सुरु किया , इस हादसे में 7 यात्रियों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 28 घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुचाया गया सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया
हादसे की जानकारी मिलने पर डी एम् अभिषेक रूहेला व एस पी अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुचे और घटना स्थल का जायजा लिया, डी एम् रूहेला ने बताया जरूरत पड़ने पर घायलों को पहुचाने के लिए हेलीकाप्टर तैयार रखने को कहा , देर शाम रेस्क्यू कार्य पूरा होने पर सभी शव बरामद कर लिए गये है बस में गुजरात के यात्री सवार थे ,
तीर्थ यात्रियों के दल हरिद्वार के साथ चारधाम के यात्रा की प्लानिंग करके घर से निकला था हादसे में घायलों ने बताया की वह 15 अगस्त को गुजरात से चले थे और रविवार को गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे जिसके बाद उन्हें केदार नाथ और बद्रीनाथजाना था लेकिन हादसे ने उनकी धार्मिक यात्रा पर विराम लगा दिया