नैनीताल रंगकर्मियों ने जनकवि गिर्दा को किया याद

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

सरोवर नगरी नैनीताल में जनकवि गिरीश तिवाड़ी गिर्दा को आज उनकी 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए नैनीताल के रंगकर्मियों ने नगर में जूलूस निकाला और गिर्दा को नमन किया। नगर की मालरोड़ में गिर्दा की रचनाओं और गीतों से सरोवर नगरी गूंज उठी। गांधी पार्क तल्लीताल से निकली सांस्कृतिक यात्रा मल्लीताल पंत पार्क में खत्म हुई।

सांस्कृतिक जुलूस के बाद सीआरएसटी स्कूल में गिर्दा को नाटक के माध्यम से कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी। नैनीताल के रंगकर्मियों ने नगाड़े खामोश हैं नाट्य मंचन किया इस दौरान दर्शकों ने इस नाटक की खासा सराहना की।

   आपको बतादें कि जनकवि गिर्दा की रचनाएं आज समाज को आईना दिखा रही है। जनकवि गिर्दा ने राज्य आन्दोलन के दौरान अपने जनगीतों से लोगों को आन्दोलन से जोड़ते रहे हैं। गिर्दा की लिखे गीत और कविताएं आज भी लोगों को अपने हक की लड़ाई लड़ने को प्रेरित कर रही है।

Share This Article
Leave a comment