वीरांगना तीलू रौतेली के पैतृक गाँव काण्डा मल्ला और आसपास के गाँवों में भारी बारिश से जबरदस्त नुकसान

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -

वीरांगना तीलू रौतेली के पैतृक गाँव काण्डा मल्ला और आसपास के गाँवों में भारी बारिश से जबरदस्त नुकसान की ख़बर है।ये इलाका पौड़ी जनपद की लैंसडाउन विधानसभा के अन्तर्गत आता है।काण्डा मल्ला के अलावा आसपास के गाँवों ,जिनमें बुलान्यू गाँव में हीरामणि के मकान,गैडीगाड़ में जोगेंद्र के मकान के भारी बारिश में आये गधेरों में बहकर आयी मिट्टी,पत्थरों से टूटने की ख़बर है

,स्थानीय गरीब व्यक्ति मुरारी की बछिया के भी गधेरे की बाढ़ में बहने की सूचना है।इस इलाके के गाँवों काण्डा,सिमड़ी,कंडुली बड़ी के आसपास से  कोटद्वार जाने वाले मार्ग बंद हो रहे हैं और सड़क पर मलबा आने,पुश्ते टूटने और गड्ढे पड़ने से सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गयी है।सड़कों को खोलने के लिये जेसीबी काम कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पटवारी-कानूनगो स्यूंसी द्वारा तुरंत मौके पर आकर हालात का निरीक्षण किया गया और हालात से स्थानीय विधायक दिलीप रावत को अवगत करा दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment