बस कंडक्टर ने एक पुलिस सिपाही पर लगाए मारपीट के आरोप, एसएसपी ने पुलिस जवान को किया लाईन हाजिर।

पौड़ी में एक बस कंडक्टर ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस सिपाही और होमगार्ड पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं बस कंडक्टर का आरोप है कि रात को जब बस अड्डे पर बस में सो रहा था और रात डेढ़ बजे जब वह शौच के लिए उठा और वापस लौटकर सोने लगा तो एक पुलिस जवान और होमगार्ड ने बस का दरवाजा खोलने के लिए बस कंडक्टर को कहा
बस कंडक्टर ने जब दरवाजा खोलने से इंकार किया तो पुलिस के सिपाही ने बस में महिला के होने का संदेह जताकर जबरन बस दरवाजे को खुलवाया और दरवाजा खोलते ही बस कंडक्टर की छाती पर टॉर्च से हमला एक पुलिस सिपाही और होमगार्ड भाग गए वहीं बस कंडक्टर ने मामले की शिकायत पौड़ी थाने में भी दी
लेकिन कार्यवाही में ढिलाई दिखाने पर कंडक्टर ने एसएसपी से मुलाकात कर प्रकरण की जांच करने की मांग उठाई, एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि संबंधित सिपाही को लाइन हिजर करते हुए मामले की जांच सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल को सौंप दी गई है।