हरिद्वार
नशा कारोबारी सद्दाम उर्फ गुल्लू की 35 लाख़ की संपत्ति को किया जब्त

हरिद्वार पुलिस ने नशा करोबार की रीढ़ तोड़ने के लिए अवैध शराब सिंडीकेट और ड्रग्स पेडलरो की संपत्ति जब्तिकरण का अभियान शुरु कर दिया है । लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि नशे के कारोबार को पूरी तरह नेस्तनाबुथ करने के विशेष रोडमेप बनाया गया है शातिर स्मैक पेडलर सद्दाम उर्फ गुल्लू की 35 लाख़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
Advertisement
इसके अलावा नो और ड्रग्स माफियाओं की डेढ़ करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त की गई है मनोज ठाकुर ने बताया कि इस तरीके के अभियान पुलिस लगातार चल रही है ताकि नशा कारोबार की रीड को तोड़ने के साथ ही इस पर लगाम लग सके।
Advertisement
Multiplex Advertisement