सीएम धामी का बागेश्वर में रोड़ शो, उमड़ा जन सैलाब।

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

प्रेस वार्ता में बोले धामी उतराखंड के युवाओं के लिए काम कर रही सरकार पहाड़ों में मौसम के बदलाव के बीच बागेश्वर उपचुनाव  कि सियासी गर्मी बढ गयी है, बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी कि प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में  सीएम पुष्कर सिह धामी ने गरुड़ क्षेत्र और बागेश्वर क्षेत्र में रोड़ शो कर जनसभा कि गयी हैं, बागेश्वर का उपचुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि साख से जुड़ा हुआ है,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी  के दूसरे बार  मुख्यमंत्री कि कुर्सी संभालने के बाद जनता कि बीच असल परिक्षा वाला बागेश्वर उपचुनाव  है, बागेश्वर उपचुनाव लोक सभा चुनाव से पहले उतराखंड में सेमीफाइनल के तौर पर माना जा रहा है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने चंपावत उपचुनाव कि तर्ज पर जीत का दावा किया है, 

पुष्कर सिह धामी मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए, कहना हैं, कि  बागेश्वर कि जनता ने पिछली बार अस्वस्थ होते हुये भी उन्हे विजयी बनाया था,  बागेश्वर कि जनता का प्रेम भाजपा से पहले से है, 
सुबह से मुझे भाजपा के पक्ष में समर्थन दिख रहा है, बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा कि बढी जीत होगी, 
पार्वती दास अपने पति स्व० चन्दन राम दास के कार्यो को आगे बराएगी।

युवाओं से नाराजगी के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का कहना है, 
युवाओं के पक्ष में हमने ऐतिहासिक फैसले लिए है, नकल विरोधी कानून लाये है, भर्ती परिक्षा में पार्दर्शिता लायी गयी है, 
भष्ट्राचार हो नकल माफिया हो सभी पर सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई कि गयी है।

भर्ती घोटालों कि सीबीआई जांच कराने वाले सवाल पर पुष्कर सिह धामी का कहना है, 
 नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखण्ड सरकार कि कार्यवाही ठीक बताया है  ,
एक तरफा चुनाव जीत रहे है, कांटे कि टक्कर नही है, 
महिला शक्ति भाजपा के पक्ष में है,  महिला शक्ति का समर्थन हमे बराबर मिल रहा है,

Share This Article
Leave a comment