हड़वाहा पुल बना मुसीबत लगातार हो रहे हादसे महिला की मौत के बाद भी नही जागा पीडब्लूडी विभाग और हादसो का कर रहा इंतजार

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

क्सर में लक्सर रुड़की हाईवे पर मुटकाबाद के पास बना हदवाहा नाला पुल आजकल सभी के लिए हादसों का सबब बना हुआ है यह एक ऐसा पुल है जिससे हर रोज कई हजार वाहन गुजरते हैं इस पुल पर सड़क व पुल की ठोंकरे बैठने के कारण एक बड़ी टक्कर पैदा हो गई है जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं  बीते दो दिन पहले रात्रि के समय एक महिला की मौत भी हो गई है लेकिन लक्सर पीडब्ल्यूडी विभाग अभी आंखें बंद किए हुए बैठा है ऐसा लग रहा है कि वह और हादसों का इंतजार कर रहा है ।

वीओ 1 लक्सर में इस बार बाढ़ का भारी प्रकोप रहा हर किसी को बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ा इस दौरान हार्डवाहा नाला सेतु भी बाढ़ की जड़ में आ गया और पुल के दोनों किनारों के साथ साथ सड़क भी जमीन धंस गई लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया जो हादसों का सबब बन रहा है रुड़की लक्सर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बने पुल पर हर रोज हादसे हो रहे बीते दो दिन पहले रात्रि के मोटरसाइकिल से जा रही महिला की यहां अचानक गिरने से मौत हो गई है

 इस समस्या को लेकर लकसर के उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान से बात की उन्होंने कहा कि समस्या बहुत विकट है इसके बारे में विभाग से बात की गई है हालांकि विभाग ने कहा है कि उन्होंने इसका एस्टीमेट बनाया हुआ है जो अभी नही हुवा है  मेरे द्वारा उन्हें अस्थाई तौर पर जब तक बजट आता है तब तक के लिए मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं जिससे लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लग सके 

Share This Article
Leave a comment