इंटरसेप्टर प्रभारी अल्मोड़ा ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज द्वाराहाट में लगाई जागरुकता पाठशाला

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -

श्री राम चंद्र राजगुरु,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थाना/यातायात प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 26.05.2023 को प्रभारी इंटरसेप्टर अल्मोड़ा अयूब अली द्वारा रा0बा0 इण्टर कॉलेज द्वाराहाट के छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने एवं गुड समैरिटन स्कीम के बारे में बताकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी गयी तथा थाना द्वाराहाट की महिला पुलिस कर्मी के माध्यम से महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शाक्ति फीचर की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया और महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साईबर अपराध के प्रति जागरुक करते हुए साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930, पुलिस सहायता हेतु उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Share This Article
Leave a comment