मजारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -

काशीपुर उधम सिंह नगर: उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अवैध मज़ारों को लेकर हटाने का अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत उत्तराखण्ड में काफी मज़ारों पर धामी का बुलडोज़र भी चल चुका है लेकिन इस अभियान से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और प्रदेश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक तरफा कार्रवाई का विरोध दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया इसी क्रम में आज काशीपुर में भी मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में एसडीएम कार्यालय में एकत्र होकर एसडीएम के माध्यम से मुख्य मंत्री धामी को ज्ञापन भेजा जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नाराजगी दर्ज कराते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर वर्ग विशेष के धर्म स्थलों को टारगेट किया जा रहा है उत्तराखण्ड में अनेक धर्म के लोग मिल-जुलकर रहते हैं जिनके अलग-अलग धार्मिक स्थल हैं लेकिन अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ एक विशेष समुदाय के आस्था केंद्र को टारगेट बनाकर उन्हें ध्वस्तीकरण किया जा रहा है जो सामाजिक ताने-वाने को एकता को भाईचारे को नुकसान पहुंचाने वाले हैं क्योंकि मज़ारों से सिर्फ मुस्लिम धर्म के लोग ही नहीं आस्था रखते बल्कि अन्य धर्म के लोग भी आस्था रखते हैं

Share This Article
Leave a comment